মালদা

पिता के घर में शरण लेने आई बेटी की कटी ऊँगली

१९ वर्ष की सपुरा बीबी जिसकी सादी १ महीने पहले माणिक चौक थाना के एनायतपुर गाँव में हुआ है। कालिन्द्री  नदी की पानी अत्यधिक बढ़ जाने के कारण एनायतपुर गाँव में भी तेज लहर के साथ बाढ़ की पानी घुस आए।  बाढ़ की पानी के भय से सपुरा  बीबी अपने पिता के घर जो की इंग्लिश बाजार थाना चंडीपुर  गाँव  में  है,चली गई। वहाँ जाने के बाद सपुरा बीबी ने देखा की  उनके चाचा  और  उनके परोसी के साथ  माकन बनाने के विषय  को ले के कुछ विवाद चल रहा था। बुधवार के रात  विवाद इतनी  बढ़ गई की सपुरा बीबी के चाचा के  परिवार पर उनके परोसी ईट पत्थर फेंकने लगे। सपुरा बीबी  इस हालात को देख कर दोनों परिवार को रोकने की कोशिस कर रही थी की उनलोगो ने सपुरा बीबी, उनके चाचा (समाजुल मोमिन )एवं उनका चचेरा भाई (बुलू मोमिन ) के ऊपर   हमला किया जिसमे सपुरा बीबी  के हाथ की एक ऊँगली काट दी तथा उनके चाचा एवं उनके चचेरे भाई को बुरी तरह से घायल कर दिया।  इन  हमले के दौरान कुल तीन लोग बुरी तरह से  घायल हुए  समाजुल मोमिन ,सपुरा बीबी एवं बुलू मोमिन ।इन तीनो लोगो का इलाज के लिये  मालदा  मेडिकल अस्पताल में लाया गया है। तथा इन हादसे को ले कर साजिज मोमिन ,उनका बीटा ( जसीमुद्दीन) एवं   ५ लोगों के ऊपर  इंग्लिश बाजार थाना में डायरी की गई है। हादसे की जाँज करने घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस।